कनाडा सरकार ने कनाडा की विमानन कंचनी एयर कनाडा की देश व्यापी हड़ताल में हस्तक्षेप किया है, जिससे दोनों पक्षों को बातचीत के लिए विवश होना पड़ा है। कल से शुरू हुई हड़ताल के कारण इस सप्ताहांत सैकड़ों उड़ानें स्थगित कर दी गईं। कनाडा की रोजगार मंत्री पैटी हज्दू ने एयरलाइन और कैनेडियन यूनियन ऑफ पब्लिक एम्प्लॉइज के बीच मध्यस्थता का आदेश दिया है।
उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हड़ताल से कनाडा के नागरिकों और उसकी अर्थव्यवस्था पर तत्काल नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका बहुत अधिक है। दूसरी ओर यूनियन का कहना है कि कनाडा की लिबरल पार्टी चार्टर अधिकारों का उल्लंघन कर रही है और यह हस्तक्षेप उचित नहीं है।
इस बीच, कनाडा की सबसे बड़ी एयरलाइन, एयर कनाडा का कहना है कि हड़ताल से प्रतिदिन लगभग 500 उड़ानें प्रभावित होंगी। उसके फ्लाइट अटेंडेंट वेतन में वृद्धि और विमान के उड़ान पर न रहने के दौरान काम के लिए भुगतान की मांग कर रहे हैं।