कनाडा ने ईरान के सशस्त्र बलों की एक शाखा, ईरान इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कोर (आईआरजीसी) को आतंकवादी संगठन घोषित किया है। कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने कहा कि उनका देश आईआरजीसी की आतंकवादी गतिविधियों से निपटने की पूरी कोशिश करेगा। कनाडा में शीर्ष आईआरजीसी सदस्यों सहित ईरानी अधिकारियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।
Site Admin | जून 20, 2024 10:02 पूर्वाह्न | Canada | Iran | Iran Islamic Revolutionary Guard Corps
कनाडा ने ईरान के आईआरजीसी को आतंकवादी संगठन घोषित किया
