महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है। इस महीने की 20 तारीख को राज्य की 288 सीटों पर मतदान होगा। प्रमुख राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता अपने उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के लिए पूरे राज्य में प्रचार कर रहे हैं। आज हम बारामती विधानसभा क्षेत्र की जानकारी दे रहे हैं जिसे पवार परिवार का गढ़ माना जाता है।