वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि रोज़मर्रा की ज़रूरतों की लगभग सभी वस्तुओं जैसे दवाइयों, खाद्य उत्पादों, कपड़ा और जूतों पर करों में कमी से उपभोक्ताओं को बहुत लाभ होगा।
नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत के दौरान श्री गोयल ने कहा कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि जीएसटी की दरों में बदलाव कर देशवासियों को दिवाली विशेष तोहफ़ा देंगे।
उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया और कार्यप्रणाली में किए गए बदलाव व्यापार को आसान बनाने में योगदान देंगे। श्री गोयल ने कहा कि ये कम दरें देश में मांग को बढ़ाने में मदद करेंगी।