मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 29, 2024 8:51 अपराह्न | agricultural | Bureau of Indian Standards | innovation

printer

भारतीय मानक ब्यूरो ने भारत में अपनी तरह का पहला मानकीकृत कृषि प्रदर्शन फार्म विकसित करने के लिए एक समझौता किया

  

भारतीय मानक ब्यूरो-बीआईएस ने भारत में अपनी तरह का पहला मानकीकृत कृषि प्रदर्शन फार्म विकसित करने के लिए गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह फार्म भारतीय मानकों के अनुरूप विभिन्न कृषि पद्धतियों और नई प्रौद्योगिकियों के परीक्षण और कार्यान्वयन के लिए प्रायोगिक स्थल के रूप में काम करेगा।

बीआईएस के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा कि विश्‍वविद्यालय के साथ यह साझेदारी एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि यह भारतीय मानकों को एकीकृत करके कृषि पद्धतियों को बढ़ाएगा, किसानों को लाभान्वित करेगा और कृषि नवाचार को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि यह समझौता कृषि क्षेत्र और इसके व्यापक समुदाय के लिए लाभदायक होगा।