भारतीय मानक ब्यूरो (बी.आई.एस.) ने विद्युत वाहनों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए दो नए मानक आई.एस-18 59 0 और आई.एस-18 60 6 लागू किए हैं। ये मानक बैटरी की सुरक्षा और सक्षमता पर भी बल देते हैं। नए मानक एल, एम और एन श्रेणियों के बिजली चालित वाहनों के लिए हैं।
इसके साथ ही विद्युत वाहन और इनके उपकरणों के लिए भारतीय मानकों की संख्या 30 हो गई है। इनमें चार्जिंग प्रणाली के मानक भी शामिल हैं। नए मानक पर्यावरण अनुकूल परिवहन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।