सीमा सुरक्षा बल –बीएसएफ ने कल रात सीमावर्ती ज़िले फाज़िल्का में पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में हथियार और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। इस कार्रवाई से पाकिस्तान की बड़ी नार्को-आतंकवादी साजिश का खात्मा हो गया है।
सूत्रों के अनुसार, फाज़िल्का के दो गाँवों के दो तस्करों से 16 पिस्तौल, 38 मैगज़ीन और 1 हजार आंठ सौ 47 कारतूस बरामद किए गए हैं।
फाज़िल्का में सुरक्षा एजेंसियों के संयुक्त दल ने पिछले 48 घंटे में यह दूसरी बरामदगी है। बीएसएफ ने कल एक संयुक्त अभियान में 27 पिस्तौल और 470 ज़िंदा कारतूसों की सबसे बड़ी खेप ज़ब्त की और फाज़िल्का से दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
यह अभियान सीआईए फाज़िल्का के साथ मिलकर बीएसएफ की खुफिया शाखा द्वारा प्राप्त सटीक खुफिया जानकारी पर आधारित था।