कर्मचारियों के वेतन और कामकाजी परिस्थितियों को लेकर एक सप्ताह की हड़ताल के कारण ब्रिटेन की राजधानी लंदन का भूमिगत रेल नेटवर्क आज ठप हो गया।
इससे लाखों लोगों की यात्रा बाधित हुई। ई-बाइक चालकों की सुबह की भीड़ के दौरान सामान्य से चार गुना ज़्यादा माँग दर्ज की गई।
सार्वजनिक परिवहन का संचालन करने वाली कंपनी ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन ने कहा कि उसने कर्मचारियों को तीन दशमलव चार प्रतिशत वेतन वृद्धि की पेशकश की है, लेकिन कर्मचारी संघ काम के घंटे कम करने और बेहतर शिफ्ट पैटर्न की मांग कर रहा है।
इस बीच, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने दोनों पक्षों से एक समाधान पर पहुँचने का आग्रह किया है।