मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 13, 2024 9:48 पूर्वाह्न | Bravo Open Tennis Tournament | N. Sriram Balaji

printer

ब्रावो ओपन टेनिस टूर्नामेंट: पुरुष डबल्‍स फाइनल में पहुंचे भारत के एन. श्रीराम बालाजी और इक्वाडोर के गोन्जालो एस्‍कोबार

 

भारत के एन. श्रीराम बालाजी और इक्वाडोर के गोन्जालो एस्‍कोबार जर्मनी में ब्रावो ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष डबल्‍स फाइनल में पहुंच गए हैं। सेमीफाइनल में कल बालाजी और एक्‍कोबार ने यूक्रेन के डैनीज़ मोल्‍चानोव और नीदरलैंड्स के मैत्‍वे मिडिल कूप को लगातार सेट में छह-तीन, सात-छह से हराया था।

    

फाइनल में आज बालाजी और एस्‍कोबार की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी का मुकाबला नीदरलैंड्स के सेंडर एरेंड्स और रोबिन हास की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा। मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा।