मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 13, 2025 5:56 अपराह्न | Brahmos missile | operation sindoor | Rajnath Singh

printer

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल ने उल्‍लेखनीय प्रदर्शन किया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल ने उल्‍लेखनीय प्रदर्शन किया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेशों में ब्रह्मोस मिसाइल की मांग बढ़ गई है। श्री सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के नेशनल पीजी कॉलेज में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री चंद्र भानु गुप्‍ता की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कहा कि 14 देशों ने ब्रह्मोस मिसाइल के बारे में पूछा है और ये लखनऊ से उन देशों में भेजी जाएंगी। इससे राज्‍य में रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।

श्री सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र की दो दिन के यात्रा के दूसरे दिन कहा कि देश की राजनीति के मुख्‍य केंद्रों में उत्तर प्रदेश शामिल है। यह राज्‍य देश की दिशा तय करता है। अनेक राजनेताओं और स्‍वतंत्रता सेनानियों का जन्‍म उत्तर प्रदेश में हुआ और वे देश को नई ऊंचाइयों तक ले गए। श्री चंद्र भानु गुप्‍ता उनमें से एक हैं जिन्‍होंने राष्‍ट्र को राह दिखाई है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने पूर्व मुख्‍यमंत्री के सम्‍मान में एक डाक टिकट भी जारी किया।

राज्‍य की मौजूदा योगी आदित्‍यनाथ सरकार की सराहना करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज कानून और व्‍यवस्‍था के तौर पर जाना जाता है। उन्‍होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ देश की प्रगति में राज्‍य के विकास और योगदान की नई कहानी लिख रहे हैं।