टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और श्रीराम बालाजी पेरिस ओलंपिक खेलों से पहले एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स टूर के दो आयोजनों में हिस्सा लेंगे। युवा मामले और खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक सेल-एमओसी ने वॉल्मेरेंज में ओलंपिक प्रशिक्षण शिविर और पेरिस ओलंपिक के दौरान व्यक्तिगत कोचों से संबंधित खर्चों के लिए सहायता के लिए निशानेबाज रिदम सांगवान, सरबजोत सिंह, विजयवीर और अनीश भानवाला के अनुरोध को मंजूरी दे दी है।
स्कीट निशानेबाज माहेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरूका के इटली में निजी कोचों के साथ प्रशिक्षण में सहायता के अनुरोध को भी एमओसी द्वारा मंजूरी दे दी गई।