घरेलू शेयर बाजारों में पिछले कई सत्रो से चली आ रही तेजी का दौर आज थम गया और सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। दोनो ही सूचकांकों ने दिन के कारोबार के दौरान एक बार फिर नई ऊचाईयों को छुआ लेकिन बाजार बंद होने के समय नीचे आ गए।
बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 264 अंक यानी 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85 हजार 571 अंको पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 37 अंक यानि शून्य दशमलव एक प्रतिशत गिरकर 26 हजार 178 अंको पर आ गया।
बम्बई शेयर बाजार की 164 कम्पनियों ने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर को छुआ जबकि 41 कम्पनियां 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर आ गई।
व्यापक बाजार ने संवेदी सूचकांको के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया। बम्बई शेयर बाजार का मिडकेप सूचकांक शून्य दशमलव दो-नौ प्रतिशत बढा जबकि स्मॉलकेप सूचकांक में शून्य दशमलव शून्य-सात प्रतिशत की मामूली तेजी दर्ज की गई।