मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 17, 2024 5:56 अपराह्न | Sensex

printer

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्स 90 अंक बढ़कर 83 हजार 79 पर हुआ बंद

घरेलू शेयर बाजार में आज लिवाली तेज रही और दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और निफ्टी लगभग शून्‍य दशमलव एक प्रतिशत लाभ में रहे।

    बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्स 90 अंक बढ़कर 83 हजार 79 पर बंद हुआ। उधर, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 34 अंक की बढत के साथ 25 हजार 418 दर्ज हुआ।

    एनएसई की 148 कंपनियां अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई, जबकि 28 अपने 52 सप्‍ताह के न्‍यूनतम स्‍तर पर लुढक गई।

    विस्‍तृत बाजार की ओर चलें तो छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों को नुकसान उठाना पडा। बीएसई मिडकैप इंडेक्स शून्‍य दशमलव शून्‍य-आठ प्रतिशत घाटे में रहा। स्मॉलकैप इंडेक्स शून्‍य दशमलव एक प्रतिशत नीचे आ गया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला