मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 18, 2025 6:42 अपराह्न

printer

बम्‍बई शेयर बाजार और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज आज गुड-फ्राइडे के अवसर पर बंद रहे

बम्‍बई शेयर बाजार और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज आज गुड-फ्राइडे के अवसर पर बंद रहे। इक्‍विटी, इक्‍विटी डेरिवेटिव, प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री, मुद्रा और कमोडिटी डेरिवेटिवस क्षेत्रों में भी कोई कामकाज़ नहीं हुआ।

 

    कल घरेलू शेयर बाजारों में वित्तीय स्‍टॉक्‍स की खरीददारी और विदेशी फंड्स की लगातार आमद के चलते तेजी दिखाई दी थी। तीस शेयरों पर आधारित बम्‍बई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स एक हजार पांच सौ नौ अंक यानी एक दशमलव नौ-छह प्रतिशत की तेजी के साथ 78 हजार 553 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 414 अंक यानी एक दशमलव सात-सात प्रतिशत बढ़कर 23 हजार 851 अंकों पर जा पहुंचा।

 

    इस बीच, दोनों ही घरेलू सूचकांकों ने सप्‍ताह के दौरान साढे चार प्रतिशत की छलांग लगाई। चार वर्षों से अधिक समय के दौरान इन सूचकांकों का यह सबसे बड़ा साप्‍ताहिक प्रदर्शन है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला