बांग्लादेश में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी – बीएनपी ने मांग की है कि देश की अंतरिम सरकार देश हित में इस वर्ष अगस्त तक अगले आम चुनाव कराए। बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल ने आज कहा कि इस वर्ष के मध्य तक यानी जुलाई और अगस्त के बीच चुनाव कराना सम्भव है।
उन्होंने ढाका में बीएनपी के संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह बात कही। यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश ने बताया कि पार्टी की स्थायी समिति की सोमवार रात को बैठक हुई थी जिसमें चुनाव पर चर्चा हुई। बीएनपी महासचिव ने अंतरिम सरकार, निर्वाचन आयोग और राजनीतिक दलों से मांग की है कि इस वर्ष के मध्य तक चुनाव कराने के लिए कदम उठाएं।
उन्होंने कहा कि अब प्रशासन काफी सीमा तक स्थिर हो गया है और चुनाव टाले जाने का कोई कारण नहीं है। उन्होंने कहा कि निर्वाचित सरकार का कोई विकल्प नहीं है और चुनाव में जितनी देरी होगी, आर्थिक और राजनीतिक संकट उतना ही गहराता जाएगा।