मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 10, 2024 9:10 अपराह्न | Aam Aadmi Party | alleged | BJP

printer

कथित दिल्ली आबकारी घोटाले को लेकर भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा

कथित दिल्ली आबकारी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय-ईडी द्वारा दिल्ली की एक अदालत में नया पूरक आरोप पत्र दाखिल किये जाने के बाद भाजपा ने आज आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आरोप पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि 39 करोड़ रुपये कैसे बांटे गए। श्री सचदेवा ने कहा कि आरोप पत्र में यह भी बताया गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कितने समन जारी किए गए और उन्होंने जांच में किस तरह सहयोग नहीं किया।

इस बीच आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय मामले में बयानों को तोड़मरोड़ कर पेश कर रहा है। दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हाल ही में श्री केजरीवाल ने कोर्ट में भी साबित किया है कि ईडी बयानों को तोड़मरोड़ गया है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला