भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी महासचिव विनोद तावड़े के खिलाफ लगाए गए नोट के बदले वोट के आरोप को खारिज करते हुए आज कहा कि विपक्ष महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी स्पष्ट हार को देखते हुए बेबुनियाद आरोप लगा रहा है। पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने नई दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि श्री तावड़े स्थानीय पार्टी नेताओं की बैठक में भाग लेने के लिए नालासोपारा में थे। उन्होंने कहा कि ऐसी बैठकें पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदान प्रक्रिया के संबंध में निर्देश देने के लिए की जाती हैं।
उन्होंने कहा कि इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाने से पहले होटल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जाने चाहिए क्योंकि पांच करोड़ रुपये जेब में नहीं रखे जा सकते। श्री त्रिवेदी ने कहा कि महा विकास अघाड़ी, जिसके नेता ये आरोप लगा रहे हैं वे नालासोपारा विधानसभा चुनाव में मुकाबले में भी नहीं हैं। भाजपा नेता ने कहा कि यह राज्य के लोगों के बीच भ्रम पैदा करने का प्रयास है लेकिन लोग काफी समझदार हैं।
इस बीच कांग्रेस ने श्री तावड़े के रंगे हाथ पकड़े जाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा नेता उस विधानसभा सीट के वोटर नहीं हैं, जहां उन्हें पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार जिस निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होना है वहां कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं हो सकता।
विपक्ष ने श्री तावड़े पर आरोप लगाया है कि वह कल होने वाले मतदान से पहले मतदाताओं के बीच बांटने के लिए पांच करोड़ रुपये लेकर गये थे।