मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 25, 2024 12:37 अपराह्न | Lok Sabha | Speaker

printer

18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार होंगे भाजपा सांसद ओम बिरला: सूत्र

18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद ओम बिरला राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन- एनडीए के उम्मीदवार होंगे। सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है।
 
 
सरकार ओम बिरला के नाम पर सहमति के लिए विपक्ष से संपर्क कर चुकी है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और पीयूष गोयल ने कांग्रेस के नेता के.सी वेणुगोपाल और डीएमके नेता टीआर बालू के साथ बैठक की थी। सूत्रों के अनुसार सरकार और विपक्ष के बीच अभी तक सहमति नहीं बनी है। विपक्षी पार्टियां भी अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार उतार सकती हैं।
 
 
इस बीच, कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष, अध्यक्ष उम्मीदवार को अपना समर्थन देने के लिए तैयार है, लेकिन उपाध्यक्ष पद के लिए विपक्षी पार्टी का उम्मीदवार होना चाहिए। संसद परिसर में आज मीडिया को जानकारी देते हुए श्री गांधी ने कहा कि राजनाथ सिंह ने मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। राजनाथ सिंह ने उन्हें अध्यक्ष को अपना समर्थन देने को कहा।   

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला