जुलाई 2, 2024 5:18 अपराह्न | Loksabha | Rahul Gandhi

printer

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की संसद की संयुक्त बैठक में की गई टिप्पणी पर नोटिस पेश किया

भारतीय जनता पार्टी सांसद बांसुरी स्वराज ने आज लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की संसद की संयुक्त बैठक में की गई टिप्पणी पर एक नोटिस पेश किया। सदन की कार्यवाही शुरू होने पर उन्होंने नोटिस देते हुए आरोप लगाया कि श्री गांधी ने अपने भाषण में कई गलत बयान दिये। उन्होंने  कहा कि श्री गांधी की कुछ टिप्पणियाँ तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक प्रकृति की हैं और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए। 

इस बीच, श्री गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि उनके भाषण के हटाए गए कुछ अंशों को दोबारा रिकार्ड में शामिल किया जाए।