भारतीय जनता पार्टी के नेता और रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने रोहिणी विधानसभा क्षेत्र में 37 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप मित्तल को हराया।
पत्रकारों से बात करते हुए, श्री गुप्ता ने पार्टी का आभार व्यक्त किया और दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद कहा। श्री गुप्ता ने कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को पूरा करेंगे और उम्मीद जताई कि सदन में स्वस्थ चर्चा होगी।