तेलंगाना में भाजपा और प्रगतिशील मान्यता प्राप्त शिक्षक संघ (पीआरटीयू) ने शिक्षकों की विधान परिषद सदस्यों की दो सीटों में से एक-एक सीट जीत ली है। स्नातकों के एकमात्र निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना अब भी जारी है। मेडक-निजामाबाद-करीमनगर-आदिलाबाद शिक्षक एमएलसी चुनाव में भाजपा के मलका कुमारैया विजयी हुए हैं। पीआरटीयू उम्मीदवार पी. श्रीपाल रेड्डी ने 18 दौर की मतगणना के बाद नलगोंडा-वारंगल-खम्मम शिक्षक सीट जीत ली है। उन्होंने यूनाइटेड टीचर्स फेडरेशन के वर्तमान एमएलसी ए. नरसी रेड्डी को हराया।
भाजपा ने तीनों सीटों पर चुनाव लड़ा था जबकि कांग्रेस एकमात्र स्नातक सीट पर चुनाव लड़ रही थी। वहीं, बीआरएस पार्टी ने चुनाव से बाहर रहने का विकल्प चुना था।