मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

फ़रवरी 21, 2025 8:55 पूर्वाह्न | BJP | Congress | Elections | foreign funding

printer

भाजपा ने कांग्रेस पर भारत के चुनावों को प्रभावित करने के लिए विदेशी धन का उपयोग करने का आरोप लगाया

 
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर षड्यंत्र रचने और भारत के चुनावों को प्रभावित करने के लिए विदेशी धन का उपयोग करने का आरोप लगाया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कल नई दिल्ली में कहा कि विदेशी सहायता देने वाली अमरीकी सरकार की स्वतंत्र संस्था यूएसएड द्वारा धन उपलब्ध कराए जाने के संबंध में अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की टिप्पणी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दावे को सही साबित कर दिया है कि विदेशी ताकतें उन्हें सत्ता में आने से रोकने की कोशिश कर रही हैं। श्री प्रसाद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बार-बार भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में विदेशी हस्तक्षेप का आह्वान किया है।
 
 
इससे पहले, अमरीका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्प ने जो. बाइडन सरकार पर भारत के चुनावों में हस्तक्षेप का आरोप लगाया था। श्री ट्रम्प का यह दावा भारत में मतदान बढ़ाने के लिए 21 मिलियन डॉलर के फंड को रद्द करने के फैसले का समर्थन करने के एक दिन बाद आया है।