जुलाई 25, 2024 9:08 पूर्वाह्न | Britain | Dr. S Jaishankar | India

printer

अत्यंत महत्वपूर्ण हैं भारत और ब्रिटेन के द्विपक्षीय संबंध: विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर



विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा है कि भारत और ब्रिटेन के द्विपक्षीय संबंध अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और इनमें अपार संभावनाएं हैं। कल दिल्ली में ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी के साथ बैठक में डॉ. जयशंकर ने जोर देकर कहा कि वैश्विक मामलों में दोनों देशों की विभिन्न तरीकों से उपस्थिति है। उन्होंने कहा कि वैश्विक मुद्दों और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत और ब्रिटेन का मिलकर काम करना आवश्यक है।