बिहार के पटना जिले में आज सुबह एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। बाढ़ अनुमंडल के पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक सिंह ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि यह दुर्घटना पटना-बख्तियारपुर चार-लेन राजमार्ग पर उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन एक खड़े ट्रक से टकरा गया। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटनाग्रस्त चार पहिया वाहन के सभी यात्री गंगा उमानाथ घाट पर मुंडन संस्कार कराने के लिए नवादा से जा रहे थे।