कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज बिहार के सासाराम से मतदाता अधिकार यात्रा शुरू करेंगे। यात्रा से पहले श्री राहुल गांधी सुआरा हवाई अड्डा मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 16 दिन की यह यात्रा एक हजार तीन सौ किलोमीटर की दूरी तय कर राज्य के 25 जिलों से होकर गुजरेगी।
राष्ट्रीय जनता दल और वामपंथी दलों सहित इंडी गठबंधन के नेता भी सासाराम में जनसभा में भाग लेंगे। यात्रा के दौरान, मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण में कथित अनियमितताओं को उजागर किया जाएगा।