बिहार के विभिन्न हिस्सों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। योग दिवस के अवसर पर राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित, पाटलिपुत्र खेल परिसर में भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में, उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित अन्य़ वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भाग लिया।
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री, नित्यानंद राय ने समस्तीपुर ज़िले के सरायरंजन में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके साथ ही भाजपा के कई नेता पार्टी कार्यालयों और विभिन्न स्थानों पर आयोजित हो रहे विशेष योग कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। सशस्त्र सीमा बल की बिहार इकाई ने पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में योग कार्यक्रम आयोजित किए।
मुंगेर में भी बिहार स्कूल ऑफ योगा ने विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया। आकाशवाणी के पटना परिसर में भी विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।