बिहार में रुपौली विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना पूर्णिया में हो रही है। सात दौर की गिनती के बाद निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मण्डल से एक हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। शंकर सिंह को 37 हजार 137 वोट मिले हैं, जबकि कलाधर प्रसाद को 36 हजार 101 मत प्राप्त हुए हैं। राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार और पूर्व मंत्री बीमा भारती तीसरे स्थान पर हैं।
अंतिम परिणाम के लिए कुल 12 दौर की मतगणना होनी है। इस सीट पर उपचुनाव बीमा भारती के त्यागपत्र देने के बाद कराया जा रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अपनी विधानसभा सीट छोड़ दी थी। बीमा भारती ने 2020 विधानसभा चुनावों में इस सीट पर विजय प्राप्त की थी।