बिहार के दोनों प्रमुख गठबंधनों – एन डी ए और महागठबंधन में घटक दलों की शर्तों और मांगों के कारण में विधानसभा चुनाव की सीटों के बंटवारे को लेकर अब भी स्थिति साफ नहीं हो सकी है। एनडीए में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की ओर से अधिक सीटों की मांग की गई है और जनता दल यूनाइटेड की जीती हुई कई सीटों पर उसने दावेदारी की है।
एन डी ए में सीट बंटवारे को लेकर राज्य के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि गठबंधन में सबकुछ ठीक है और सीटों को लेकर बातचीत जारी है। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में कुछ न कुछ हल निकल आएगा।
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने जनता दल यूनाइटेड द्वारा जीती गई गोविंदगंज सीट पर दावेदारी की है। इसके अलावा मटिहानी, चकाई और महनार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की सीटों पर दावा करने के कारण एनडीए के पांचों दलों के बीच सीटों के बंटवारे के लेकर अभी कोई रास्ता नहीं निकल पाया है। इस बीच, जनता दल यूनाइटेड की एक महत्वपूर्ण बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर चल रही है । इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता भाग ले रहे हैं।
इससे पहले जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि हर पार्टी अपनी अपनी शर्तों को रखती है और बातचीत के जरिए इसका गठबंधन में हल निकाल लिया जाएगा। भाजपा की ओर से भी केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मनाने का प्रयास चल रहा है। भाजपा के प्रदेश पार्टी अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व को सारी स्थिति से अवगत करा दिया गया है और जल्द ही इस संबंध में कोई सकारात्मक हल निकल निकल आएगा।
उधर, महागठबंधन भी सीटों के बंटवारे को लेकर इसी तरह की परेशानी का सामना कर रहा है। राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन में भी सीटों के बंटवारे को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।
सी पी आई एम एल अपनी पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन का दावा करते हुए इस बार 40 के आसपास सीटों की मांग कर रही है। वहीं कांग्रेस ने भी राष्ट्रीय जनता दल के समक्ष कई मांगे रखी हैं जिसके कारण बंटवारे पर अंतिम निर्णय नहीं हो सका है ।
पटना में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो उनकी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि हर घर में कम से कम एक व्यक्ति के पास सरकारी नौकरी हो।
कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा है कि महागठबंधन चुनाव मिलकर लड़ेगा। पटना में उन्होंने कहा कि कांग्रेस अच्छी-खासी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक अशोक गहलोत, अधीर रंजन चौधरी और भूपेश बघेल आज शाम पटना में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे।
महागठबंधन की प्रमुख घटक विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी सीटें बढ़ाने के साथ उप-मुख्यमंत्री पद की शर्त रखी है जिसके कारण सीटों के बंटवारे का मामला अटका हुआ है।