मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 17, 2025 7:06 पूर्वाह्न | Bihar | Chief Electoral Officer | Governor Arif Mohammad Khan

printer

बिहार: मुख्‍य चुनाव अधिकारी ने राज्‍यपाल आरिफ मोहम्‍मद खान को नवनिर्वाचित 243 विधायकों की सूची सौंपी

बिहार के मुख्‍य चुनाव अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने पटना के राजभवन में राज्‍यपाल आरिफ मोहम्‍मद खान को नवनिर्वाचित 243 विधायकों की सूची सौंपी। राज्‍य में विधानसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के दो दिन बाद यह कदम उठाया गया। इस सूची में एनडीए के 202, महागठबंधन के 34, एआईएमआईएम, इंडियन इन्‍क्‍लूसिव पार्टी और बहुजन समाज पार्टी सहित सभी नवनिर्वाचित विधायकों के नाम शामिल हैं।

इस बीच निर्वाचन आयोग ने चुनाव और उपचुनाव के बाद बिहार, छह राज्‍यों और एक केंद्र शासित प्रदेश से आदर्श आचार संहिता हटा ली है। आयोग ने इस संबंध में केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव और संबंधित राज्‍यों के मुख्‍य सचिवों को पत्र लिखा है।

बिहार विधानसभा चुनाव, छह राज्‍यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के आठ निर्वाचन क्षेत्रों के उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू की गई थी। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में छह और 11 नवंबर को वोट डाले गए। राजस्‍थान, तेलंगाना, ओडिशा, पंजाब, झारखंड, मिजोरम और जम्‍मू-कश्‍मीर में आठ सीटों के उपचुनाव के 11 नवंबर को मतदान हुआ।