बिहार में पुलिस ने पटना में मुख्यमंत्री कार्यालय को उड़ाने की धमकी वाले ई-मेल मिलने के सिलसिले में मामला दर्ज किया है। यह ई-मेल पिछले महीने की 16 तारीख को मुख्यमंत्री आवास के आधिकारिक मेल पर प्राप्त हुआ था। सचिवालय थाने के एस.एच.ओ. संजीव कुमार के बयान के आधार पर शुक्रवार को एफआईआर दर्ज की गई थी। ई-मेल भेजने वाले ने आतंकवादी संगठन अलकायदा का सदस्य होने का दावा किया है। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि ई-मेल भेजने वाले व्यक्ति ने अपने परिचित कुछ लोगों को फंसाने की साजिश रची थी। पुलिस ने दावा किया है कि ई-मेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।