बिहार विधानसभा चुनाव: निर्वाचन आयोग ने प्रवर्तन और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों के साथ बैठक की

निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान नकदी, शराब और नशीले पदार्थों की आवाजाही पर अंकुश लगाने के लिए आज नई दिल्ली में प्रवर्तन और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों के साथ बैठक की। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयुक्तों डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ इस संबंध में चर्चा की। बिहार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक इस बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।