मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 15, 2025 1:59 अपराह्न | Bihar | NDA's | victory

printer

बिहार: एनडीए की प्रचंड जीत के बाद केंद्रीय नेतृत्व जल्द सरकार गठन को अंतिम रूप देगा

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि विधानसभा चुनावों में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व जल्द ही सरकार गठन से संबंधित सभी पहलुओं को अंतिम रूप दे देगा। उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों में सब कुछ तय हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्टी मतदाताओं का आभार व्यक्त करने के लिए राज्‍य के सभी जिलों में कल धन्यवाद मार्च निकालेगी। सरकार गठन की प्रक्रिया के बारे में श्री जायसवाल ने कहा कि सबसे पहले एनडीए के सभी घटक दल अपने विधायकों की बैठकों में नेताओं का चयन करेंगे। उसके बाद गठबंधन की एक संयुक्त बैठक में एनडीए के नेता का चुनाव किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि इससे संबंधित कार्यक्रम और विवरण पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व घोषित करेगा।