मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 21, 2024 7:39 अपराह्न | BIHAR NEWS TODAY

printer

Bihar: प्रदेश में योग दिवस पर कई कार्यक्रम और योग सत्रों का आयोजन किया गया

प्रदेश में योग दिवस पर कई कार्यक्रम और योग सत्रों का आयोजन किया गया। पंचायत और गांव स्तर पर भी योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किये गये। आयुष मंत्रालय की ओर से राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित, पाटलिपुत्र खेल परिसर में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। यहां उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार समेत कई गणमान्य लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लोगों से योग को अपनी नियमित दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों का परिणाम है, जिसकी बदौलत पूरी दुनिया ने योग को अपनाया है।