भूटान के प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोबगे ने कल बिहार के बोधगया में पवित्र महाबोधि मंदिर के दर्शन किए। श्री तोबगे ने यूनेस्को के विश्व विरासत स्थल महाबोधि मंदिर बोधगया में पूजा-अर्चना की। यह वही स्थान है, जहां भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था।
गया के जिला अधिकारी और बोधगया मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष शशांक शुभांकर और अन्य अधिकारियों ने श्री तोबगे का स्वागत किया। मंदिर प्रबंध समिति की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी ने प्रधानमंत्री को महाबोधि महाविहार के ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व के बारे में जानकारी दी।
अपने आतिथ्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए, भूटान के प्रधानमंत्री ने कहा कि वे इस प्रतिष्ठित आध्यात्मिक विरासत स्थल से जुड़कर धन्य महसूस कर रहे हैं। श्री तोबगे की यात्रा भूटान और भारत के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान, मित्रता और आपसी सम्मान के चिरस्थायी बंधन को दर्शाती है तथा बोधगया की शाश्वत आध्यात्मिक विरासत के प्रति सम्मान को और मज़बूत करती है।
विदेश मंत्रालय के अनुसार चार दिवसीय यात्रा के दौरान वे नई दिल्ली आने से पहले गया और अयोध्या में कार्यक्रमों में शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि श्री तोबगे नई दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे।