मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 6, 2025 8:43 पूर्वाह्न | BJP | Legislative Council | Telangana

printer

तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद की तीन में से दो सीटों पर जीत हासिल की

 
 
तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद की तीन में से दो सीटों पर जीत हासिल की है। इनमें करीमनगर-मेडक-निजामाबाद-आदिलाबाद की प्रतिष्ठित स्‍नातक सीट शामिल है। इस सीट पर भाजपा उम्‍मीदवार अंजी रेड्डी को दूसरे प्राथमिकता के मतों की गिनती के बाद 5,106 मतों से जीत मिली है। उन्‍हें कुल 98,637 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वन्‍द्वी कांग्रेस के नरेन्‍द्र रेड्डी को 93,531 मत प्राप्‍त हुए।
 
 
विधान परिषद के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी और प्रोग्रेसिव रिकगनाइज़्ड टीचर्स यूनियन-पीआरटीयू को एक-एक सीट पर जीत मिली है। 
 
 
भाजपा के एम. कोमारैया करीमनगर-मेडक-निजामाबाद-आदिलाबाद शिक्षक सीट पर विजयी रहे हैं जबकि पीआरटीयू के श्री पाल रेड्डी को नालगोडा-वारंगल-खम्‍माम शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में जीत हासिल हुई है।
 
 
इस बीच, करीमनगर में भाजपा समर्थकों ने इस जीत पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। केन्‍द्रीय मंत्री बंडी संजय कुमार और पार्टी कार्यकर्ताओं ने विजय रैली निकाली। उन्‍होंने कहा कि अंजी रेड्डी की विजय में 42 विधानसभा क्षेत्रों और उत्‍तरी तेलंगाना के छह लोकसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के कड़ी मेहनत ने निर्णायक भूमिका निभाई है।
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला