मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 9, 2024 11:34 पूर्वाह्न | BJP | Har Ghar Tiranga

printer

भारतीय जनता पार्टी 11 से 13 अगस्त तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का करेगी आयोजन 

 

राष्ट्रव्यापी हर घर तिरंगा अभियान के हिस्से के रूप में भारतीय जनता पार्टी 11 से 13 अगस्त तक प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन करेगी। भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने एक वक्‍तव्‍य में बताया कि 12 से 14 अगस्त तक सभी स्‍वतंत्रता सेनानियों और देश के सभी युद्ध स्‍मारकों पर पुष्पचक्र और पुष्पांजलि अर्पित किए जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि 14 अगस्त को सभी जिलों में एक मूक मार्च सहित विभाजन स्मरण दिवस मनाया जाएगा। श्री चुघ ने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों और व्यावसायिक संस्थानों में तिरंगा फहराया जाएगा। इससे समूचा देश तिरंगे के रंग में रंग जाएगा। उन्‍होंने कहा कि पार्टी के सभी अधिकारी, नेता और जनप्रतिनिधि स्‍वतंत्रता दिवस समारोह में भागीदारी करेंगे।