केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव आज सुबह ब्राजील के बेलम पहुंचे। श्री यादव वहां जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र की संगोष्ठी यूएनएफसीसीसी कॉप 30 में भाग लेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी दी। श्री यादव अगले कुछ दिनों तक जलवायु परिवर्तन पर बातचीत में हिस्सा लेंगे और जलवायु अनुकूलन, जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वित्तीय व्यवस्था और अन्य गंभीर मुद्दों पर भारत के विचार रखेंगे। उन्होंने बताया कि वह सार्थक बातचीत की आशा कर रहे हैं।