भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड- बीसीसीआई ने आईपीएल क्रिकेट 2026 की नीलामी के लिए खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी कर दी है। नीलामी के लिए पंजीकृत एक हजार 390 में से 350 खिलाड़ियों को छांटा गया है। इनमें 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इस सूची में ऐसे 224 भारतीय खिलाड़ी और 14 विदेशी खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने अभी तक कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। नीलामी की प्रक्रिया 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगी।
31 विदेशी खिलाड़ियों सहित 77 खिलाड़ियों के लिए नीलामी हो सकती है। अभी तक टीमों ने 173 खिलाड़िय़ों को अपनी टीम में बरकरार रखा है। नीलामी के लिए सबसे अधिक आधार मूल्य 2 करोड़ रूपये रखा गया है और 40 खिलाड़ियों ने इस श्रेणी में खुद को रखा है।