मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 1, 2024 8:52 पूर्वाह्न | BCCI | Cricket | Team India

printer

बीसीसीआई ने टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की है। बोर्ड के सचिव जय शाह ने शनिवार रात केंसिंग्टन ओवल में भारत की ऐतिहासिक विजय के बाद यह घोषणा की। श्री शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान असाधारण प्रतिभा, कौशल और खेल भावना का परिचय दिया। उन्होंने सभी खिलाडियों, कोच और सहयोगी स्टाफ को इस असाधारण उपलब्धि पर बधाई दी।

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के सभी मैच और विश्व कप जीतकर इतिहास रचा है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कल टीम को बधाई देते हुए मीडिया वक्तव्य भी जारी किया। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की उत्कृष्ट कप्तानी में पूरी टीम ने दृढ संकल्प का परिचय दिया और आईसीसी टी-20 विश्व कप के इतिहास में अविजित रहकर खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी।