केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि वित्तीय प्रणाली को संचालित कर रहे संस्थानों की देश के आर्थिक विकास में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए आने वाले समय में बैंको को अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।
पुणे में आज बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 91वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक विशेष समारोह में वित्त मंत्री ने कहा कि जहां एक ओर तेजी से आर्थिक विकास के लिए प्रौद्योगिकी आवश्यक है तो वहीं बैंको को भी अभिनव दृष्टिकोण अपना कर योगदान देना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नागरिक देवा भव: की अवधारणा का उल्लेख करते हुए वित्त मंत्री ने कर-निर्धारण और बैंकिंग योजनाओं को ग्राहक केन्द्रित बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
समारोह में वित्त मंत्री ने वीडियों कॉफ्रेन्सिंग के माध्यम से बाणेर में बैंक के नए कारपोरेट कार्यालय का उद्घाटन किया और ‘ज़ेन लाइफ’ मोबाइल बैंकिंग एप की भी शुरूआत की।