बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए भारत से प्याज आयात करने की अनुमति दे दी है। यह अनुमति साढ़े पाँच महीने के बाद दी गई है। 150 टन प्याज की पहली खेप कल दोपहर भारत से बांग्लादेश पहुँची। 23 ट्रकों में 660 टन प्याज की एक और खेप कल शाम पहुँची।
भारतीय प्याज की 29 टन की अंतिम खेप 2 मार्च को बांग्लादेश पहुंची थी।तब से स्थानीय प्याज की कीमतों में गिरावट और भारतीय प्याज की मांग में कमी के कारण आयात बंद कर दिया गया था।
हालांकि हाल ही में घरेलू बाजारों में प्याज की कीमतों में फिर से वृद्धि के बाद आयातकों ने भारतीय प्याज का आयात फिर से शुरू करने की अनुमति के लिए कृषि मंत्रालय में आवेदन किया था।