बांग्लादेश में, सुधारवादियों और पुलिस तथा सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग की छात्र शाखा बांग्लादेश छात्र लीग के बीच देश भर में झड़पों में पिछले दो दिन में छह लोगों की मौत हुई और कई अन्य घायल हुए हैं। चट्टोग्राम में तीन, ढाका में दो और रंगपुर में एक व्यक्ति की मौत हुई। देश भर में चल रहे सुधार आंदोलन के बीच कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के जवानों को ढाका, गाजीपुर, चट्टोग्राम, बोगुरा, रंगपुर और राजशाही में तैनात किया गया है।
Site Admin | जुलाई 17, 2024 1:18 अपराह्न | Bangladesh | Clash
बांग्लादेश: सुधारवादियों, पुलिस तथा बांग्लादेश छात्र लीग के बीच देश भर में झड़पों में दो दिन में छह लोगों की मौत