मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 21, 2025 7:28 पूर्वाह्न | #Bangladesh: #AwamiLeagueparty #MuhammadYunus

printer

बांग्लादेश: अवामी लीग पार्टी का आरोप मुहम्मद यूनुस के 14 महीने के कार्यकाल में 4177 हत्या के मामले दर्ज

बांग्लादेश की अवामी लीग पार्टी ने कल मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 14 महीने के उसके कार्यकाल में चार हज़ार 177 हत्या के मामले दर्ज किए गए हैं और देश भर में नालों, नदियों और सड़कों पर शव मिल रहे हैं। अवामी लीग पार्टी ने कहा कि इस अवैध सरकार के शासन में अकेले ढाका में 456 हत्याएं दर्ज की गईं। ऐसी कई हत्याएं हुई जिसके मामले दर्ज ही नहीं हुए। मानवाधिकार समूहों का कहना है कि इस अवधि में देश भर में 216 लोगों को पीट कर मार दिया गया।

 

पुलिस का कहना है कि अपराध इसलिए बढ़ा है क्योंकि लूटे गए हथियारों में से 25 प्रतिशत हथियार अभी भी गायब हैं। पार्टी ने कहा कि सत्ता में आने के बाद यूनुस ने बड़े अपराधियों को रिहा कर दिया और पुलिस उन पर काबू नहीं पा सकी, जबकि पुलिस पहले ही लाखों अवामी लीग समर्थकों और कार्यकर्ताओं को सिर्फ राजनीतिक असहमति के लिए जेल में डाल चुकी है।