बांग्लादेश की अवामी लीग पार्टी ने कल मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 14 महीने के उसके कार्यकाल में चार हज़ार 177 हत्या के मामले दर्ज किए गए हैं और देश भर में नालों, नदियों और सड़कों पर शव मिल रहे हैं। अवामी लीग पार्टी ने कहा कि इस अवैध सरकार के शासन में अकेले ढाका में 456 हत्याएं दर्ज की गईं। ऐसी कई हत्याएं हुई जिसके मामले दर्ज ही नहीं हुए। मानवाधिकार समूहों का कहना है कि इस अवधि में देश भर में 216 लोगों को पीट कर मार दिया गया।
पुलिस का कहना है कि अपराध इसलिए बढ़ा है क्योंकि लूटे गए हथियारों में से 25 प्रतिशत हथियार अभी भी गायब हैं। पार्टी ने कहा कि सत्ता में आने के बाद यूनुस ने बड़े अपराधियों को रिहा कर दिया और पुलिस उन पर काबू नहीं पा सकी, जबकि पुलिस पहले ही लाखों अवामी लीग समर्थकों और कार्यकर्ताओं को सिर्फ राजनीतिक असहमति के लिए जेल में डाल चुकी है।