मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 29, 2024 9:12 अपराह्न | Jammu and Kashmir | kingpin | Paper Leak

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर एसएसबी उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के पेपर लीक मामले में कथित ‘किंगपिन’ की जमानत याचिका खारिज

 

जम्मू-कश्मीर की एक विशेष अदालत ने आज जम्‍मू-कश्‍मीर एसएसबी उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के पेपर लीक मामले में कथित ‘किंगपिन’ की जमानत याचिका खारिज कर दी। अदालत ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग न केवल देश की वित्तीय प्रणाली के लिए बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए भी एक गंभीर खतरा है। आरोपी की जमानत याचिका पर भ्रष्टाचार निरोधक -जम्मू की विशेष न्यायाधीश बाला ज्योति ने कहा कि अदालत की दृढ़ राय है कि जांच अभी जारी है, इसके अलावा कई महत्वपूर्ण गवाहों से ईडी द्वारा पूछताछ की जानी बाकी है इसलिए याचिका सुनवाई योग्य नहीं है। हरियाणा राज्य के रेवाड़ी निवासी कथित मास्टरमाइंड यतिन यादव को जम्‍मू के प्रवर्तन निदेशालय ने इस महीने की 24 तारीख को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। वर्तमान में वह न्यायिक हिरासत में है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला