मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 30, 2024 3:38 अपराह्न | Badminton | PV Sindhu | Syed Modi India International Tournament

printer

बैडमिंटन: पी वी सिंधु सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल टूर्नामेंट में महिला सिंग्लस के फाइनल में पहुंची

बैडमिंटन में, भारतीय खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल टूर्नामेंट में महिला सिंग्लस के फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने आज लखनऊ में हमवतन उन्नति हुड्डा को 21-12, 21-09 से हराया।

 

इससे पहले, मिक्सड डबल्स में भारतीय जोड़ी ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो ने झोउ झी होंग और योंग जी यी की चीनी जोड़ी को 21-16, 21-15 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

 

पुरुष सिंग्लस में आज शाम सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन का मुकाबला जापान के शोगो ओगावा से होगा और दूसरी वरीयता प्राप्त प्रियांशु राजावत सिंगापुर के चौथी वरीयता प्राप्त जिया हेंग जेसन तेह का सामना करेगें।