मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 27, 2025 8:06 पूर्वाह्न | Badminton | German Open | Super 300

printer

बैडमिंटन: जर्मन ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट में दूसरे दौर में पहुंचे प्रियांशु राजावत, किरण जॉर्ज, रक्षिता रामराज और उन्नति हुडा

 
 
जर्मनी के मुलहेम शहर में जर्मन ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रियांशु राजावत, किरण जॉर्ज, रक्षिता रामराज और उन्नति हुडा पुरुष और महिला एकल प्रतियोगिता के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। 
 
 
प्रियांशु राजावत ने कल उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वरिष्ठ हमवतन किदांबी श्रीकांत को सीधे सेटों में 21-14, 21-12 से हराया। एक अन्य पुरुष एकल मैच में किरण जॉर्ज ने फिनलैंड के जे ओल्डोर्फ को 21-18, 19-21, 21-16 से हराया।
 
 
महिला एकल में रक्षिता रामराज ने मलेशिया की किसोना सेल्वाडुरे को 22-20, 5-21, 25-23 से हराया। उन्नति हुडा ने भी कनाडा की डब्ल्यू झांग पर 21-13, 21-17 से जीत दर्ज की।
 
 
वहीं, टी हेमंथ और अनमोल खरब अपने-अपने शुरुआती दौर के मैच हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।