बैडमिंटन में भारतीय स्टार खिलाडी लक्ष्य सेन ने कुमामोटो मास्टर्स जापान टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पेरिस ओलंपिक-2024 के सेमीफाइनलिस्ट लक्ष्य सेन ने कल क्वार्टर फाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन सिंगापुर के लोह कीन यू को 21-13, 21-17 से हराया। फाइनल में जगह बनाने के लिए अब उनका सामना आज विश्व के 13वें नंबर के खिलाड़ी और 2018 एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता जापान के केंटा निशिमोतो से होगा। बुधवार को भारत के डबल और महिला एकल मुकाबलों के समाप्त होने के बाद, लक्ष्य सेन इस प्रतियोगिता में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी रह गए हैं।