बैडमिंटन में भारत के प्रियांशु राजावत कनाडा ओपन पुरुष एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। आठवीं वरीयता प्राप्त राजावत ने कल शुरुआती दौर में डेनमार्क के रासमस गेमके को 17-21, 21-16, 21-14 से हराया। वहीं, एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम राउंड ऑफ 32 में फ्रांसीसी शटलर एलेक्स लानियर से 21-16, 21-17 से हार गए। आयुष शेट्टी को भी जापान के कोकी वतनबे से 21-14, 21-11 से हार का सामना करना पड़ा।
महिला एकल में अनुपमा उपाध्याय आयरलैंड की राचेल दार्राग को 21-11, 21-11 से हराकर राउंड 16 में पहुंच गई हैं। तान्या हेमंथ ने भी कनाडा की जैकी डेंट के खिलाफ 21-13, 20-22, 21-14 से जीत दर्ज की।
मिश्रित युगल में रोहन कपूर और शिवानी रुथविका की जोड़ी ने हमवतन तरूण कोना और श्री कृष्णा प्रिया कुदारावल्ली को 21-9, 21-9 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
आज ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय जोड़ी महिला युगल के राउंड 16 में डेनमार्क की एलिसा तिर्टोसेंटोनो और नतास्जा पी. एंथोनीसेन से खेलेगी। साई प्रतीक के. और कृष्ण प्रसाद गरागा की एक अन्य भारतीय जोड़ी आज रात पुरुष युगल के 16वें राउंड में चीनी ताइपे की लिन बिंग वेई और सु चिंग हेंग की जोड़ी से खेलेगी।