ऑरलियन्स मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के 19 वर्षीय आयुष शेट्टी ने राउंड ऑफ 32 में सिंगापुर के पूर्व विश्व चैंपियन लोह कीन यू को हरा दिया। उन्होंने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 300 इवेंट में 36 मिनट तक चले मुकाबले में लोह कीन यू को 21-17, 21-9 से हराया।
वहीं, भारत के अनुभवी खिलाड़ी एच.एस. प्रणय ने चीनी ताइपे के वांग त्ज़ु वेई को हराकर जीत के साथ शुरुआत की।
एक अन्य मुकाबले में भारत की किरण जॉर्ज को राउंड ऑफ़ 32 के सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह से हार का सामना करना पड़ा।
महिला सिंगल्स वर्ग में, मालविका बंसोड़ अपने पहले दौर के मैच में 6-21, 5-21 से पीछे रहने के बाद चोट के कारण खेल से बाहर हो गईं। जबकि उन्नति हुड्डा को विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी दक्षिण कोरिया की एन से यंग से 9-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।
मिक्स्ड डबल्स में, रोहन कपूर और जी रुथविका शिवानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीनी ताइपे के ये होंग वेई और निकोल गोंजालेस चान को हराया। हालांकि, अशीथ सूर्या और अमृता प्रथुमेश की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।