रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज अयोध्या में राम मंदिर परिसर के भीतर स्थित अन्नपूर्णा मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में भी भाग लिया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित थे।
अन्नपूर्णा मंदिर राम मंदिर परिसर के सात मंदिरों में से एक है। 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के निर्माण कार्य के औपचारिक समापन के उपलक्ष्य में भगवा ध्वज फहराया था। राम मंदिर परिसर पहुंचने से पहले, राजनाथ सिंह और श्री आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी मंदिर में प्रार्थना की। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 22 जनवरी 2024 को आयोजित समारोह में मंदिर में राम लला की प्रतिमा की स्थापना की गई थी।